कवयित्री शुभम श्री पर पत्थर बरसाने वाले कौन हैं


साहित्य से जुड़े पुरस्कारों पर विवाद होना कोई नई बात नहीं है और न ही रचनाकारों और रचनाओं का विवादों में फँसना। लेकिन युवा कवयित्री शुभम श्री को भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार दिए जाने पर जिस तरह का हंगामा बरपाया जा रहा है वह आश्चर्यजनक भी है और दुखद भी। वास्तव में ये दिखाता है कि हिंदी जगत किस तरह की क्षुद्रताओं का शिकार है। उसमें न धैर्य है, न संतुलन है और न ही सकारात्मकता।

पुरस्कारों पर प्रश्न खड़ा करना ग़लत नहीं है न ही रचनाओं की गुणवत्ता को प्रश्नांकित करना ही। बल्कि ये ज़रूरी है कि उन पर खुलकर बातचीत हो ताकि लोगों को समझ में आए कि पुरस्कृत रचना कितनी महत्वपूर्ण है और क्यों है। लेकिन अगर ये शल्य क्रिया दुराग्रहों से भरी हो और इसका उद्देश्य किसी को लाँछित करना हो जाए तो उसकी निंदा ही की जा सकती है।

शुभम श्री की पुरस्कृत कविता पोएट्री मैनेजमेंट (कविता पढ़ने के लिए नीचे जाएं) पर अधिकांश टीका-टिप्पणियाँ अच्छे टेस्ट में नहीं कही जा सकतीं। उसकी मीमांसा में बदनीयत स्पष्ट दिखती है। अगर कोई इस जानदार कविता की तुलना हनी सिंह के बाज़ारू गानं से कर रहा है या कोई उसकी पैरोडी बनाकर मज़े ले रहा है तो ये स्पष्ट है कि वह गंभीर नहीं है।

सवाल उठता है कि आख़िर इस नई कवयित्री ने ऐसा क्या कर दिया जो लोगों की आँखों में चुभ रहा है?
शायद पहला काम तो शुभम श्री की कविता ने ये किया है कि उसने हिंदी जगत में जड़ें जमाए बैठे पंडिताऊ अनुशासन को एक ज़ोर की किक लगाई है। कविता के प्रचलित ढाँचे को तो तोडते हुए उसने उस चिंतन के भी धुर्रे उड़ा दिए हैं जो थके हुए विचारों और उससे भी थके अंदाज़-ए-बयाँ में बँधी सडॉंध मारने लगी थी।

हिंदी की अकादमिक दुनिया को नवाचार और अभिनव प्रयोगों से हमेशा दिक्कत रही है। वह उन्हें ठुकराती रही है उनका मज़ाक बनाती रही है। लेकिन उसका दुर्भाग्य ये है कि पाठक जगत उसके ठीक विपरीत सोचता है। वह नई चीज़ों को तेज़ी के साथ लपकता है, उन्हें सराहता है।




शुभम श्री की कविता में एक किस्म की ताज़गी है। ये ताज़गी रचनाकार की साहसिकता और काव्य की समझ से पैदा हुई है। भाषा के खिलंदड़ेपन का इस्तेमाल करते हुए वह विभिन्न स्तरों पर अनोखे अंदाज़ में प्रयोग करते हुए नए अर्थ खोलती है।

इसमें संदेह नहीं कि शुभम श्री एक युवा कवयित्री हैं और इस उम्र में दिखने वाले आवेग भी उनकी कविताओं में हैं, मगर उन्हें कमज़ोरी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि नज़रिया ये होना चाहिए कि वे एक अच्छी रचनाकार बनने की प्रक्रिया से गुज़र रही हैं।

शुभम श्री पर कोप वर्षा की एक वजह शायद उन्हें पुरस्कार के लिए चुनने वाले उदयप्रकाश हैं। हिंदी जगत में अगर उदयप्रकाश को चाहने वाले अनगिनत हैं तो उनके निंदकों का एक गिरोह भी है जो ताक में रहता है कि कब मौक़ा मिले और हमला बोला जाए।

कई निंदकों ने तो बाकायदा कह भी दिया है कि वे शुभम श्री को पुरस्कृत किए जाने का नहीं बल्कि जूरी यानी उदयप्रकाश का विरोध कर रहे हैं। वे उदयप्रकाश के चयन में खोट निकालना चाहते हैं और इस चक्कर में शुभम श्री तथा उनकी कविता पर हमले कर रहे हैं। ऊपर जिस क्षुद्रता की बात की गई थी वो यही है। ये दुखद है कि हिंदी वाले अपने आपसी राग-द्वेष से ऊपर उठकर कुछ देख ही नहीं सकते।

हो सकता है कि उदयप्रकाश ने कविता की गुणवत्ता के साथ-साथ कवयित्री की सामाजिक एवं लैंगिक पृष्ठभूमि का ध्यान रखा हो लेकिन अगर ऐसा है भी तो इसमें बुराई क्या है? क्या ये सच नहीं है कि साहित्य जगत में ब्राम्हणवाद कुंडली मारे बैठा है और वह अपने ही पैमानों पर रचनाओं का आकलन करता आ रहा है। पुरस्कार-सम्मान आदि में तो ये ख़ास तौर पर दिखता है। अब अगर इसे ख़त्म करना है तो इस तरह के एजेंडे के साथ काम करना भी ज़रूरी है। यक़ीन मानिए इससे साहित्य का भला ही होगा। हाँ, ब्राम्हणवादी छाती ज़रूर कूटते रहेंगे।

इसलिए आइए शुभम श्री को बधाई दें, उनका हौसला बढाएं।


पोएट्री मैनेजमेंट
             -शुभम श्री

कविता लिखना बोगस काम है !
अरे फ़ालतू है !
एकदम
बेधन्धा का धन्धा !
पार्ट टाइम !
साला कुछ जुगाड़ लगता एमबीए-सेमबीए टाइप
मज्जा आ जाता गुरु !
माने इधर कविता लिखी उधर सेंसेक्स गिरा
कवि ढिमकाना जी ने लिखी पूँजीवाद विरोधी कविता
सेंसेक्स लुढ़का
चैनल पर चर्चा
यह अमेरिकी साम्राज्यवाद के गिरने का नमूना है
क्या अमेरिका कर पाएगा वेनेजुएला से प्रेरित हो रहे कवियों पर काबू?
वित्त मन्त्री का बयान
छोटे निवेशक भरोसा रखें
आरबीआई फटाक रेपो रेट बढ़ा देगी
मीडिया में हलचल
समकालीन कविता पर संग्रह छप रहा है
आपको क्या लगता है आम आदमी कैसे सामना करेगा इस संग्रह का ?
अपने जवाब हमें एसएमएस करें
अबे, सीपीओ (चीफ़ पोएट्री ऑफ़िसर) की तो शान पट्टी हो जाएगी !
हर प्रोग्राम में ऐड आएगा
रिलायंस डिजिटल पोएट्री
लाइफ़ बनाए पोएटिक
टाटा कविता
हर शब्द सिर्फ़ आपके लिए
लोग ड्राइँग रूम में कविता टाँगेंगे
अरे वाह बहुत शानदार है
किसी साहित्य अकादमी वाले की लगती है
नहीं जी, इम्पोर्टेड है
असली तो करोड़ों डॉलर की थी
हमने डुप्लीकेट ले ली
बच्चे निबन्ध लिखेंगे
मैं बड़ी होकर एमपीए करना चाहती हूँ
एलआईसी पोएट्री इंश्योरेंस
आपका सपना हमारा भी है
डीयू पोएट्री ऑनर्स, आसमान पर कटऑफ़
पैट (पोएट्री एप्टीट्यूड टैस्ट)
की परीक्षाओं में फिर लड़कियाँ अव्वल
पैट आरक्षण में धाँधली के ख़िलाफ़ विद्यार्थियों ने फूँका वीसी का पुतला
देश में आठ नए भारतीय काव्य संस्थानों पर मुहर
तीन साल की उम्र में तीन हज़ार कविताएँ याद
भारत का नन्हा अजूबा
ईरान के रुख़ से चिन्तित अमेरिका
फ़ारसी कविता की परम्परा से किया परास्त
ये है ऑल इण्डिया रेडियो
अब आप सुनें सीमा आनन्द से हिन्दी में समाचार
नमस्कार
आज प्रधानमन्त्री तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय काव्य सम्मेलन के लिए रवाना हो गए
इसमें देश के सभी कविता गुटों के प्रतिनिधि शामिल हैं
विदेश मन्त्री ने स्पष्ट किया है कि भारत किसी क़ीमत पर काव्य नीति नहीं बदलेगा
भारत पाकिस्तान काव्य वार्ता आज फिर विफल हो गई
पाकिस्तान का कहना है कि इक़बाल, मण्टो और फ़ैज़ से भारत अपना दावा वापस ले
चीन ने आज फिर नए काव्यालंकारों का परीक्षण किया
सूत्रों का कहना है कि यह अलंकार फिलहाल दुनिया के सबसे शक्तिशाली
काव्य संकलन पैदा करेंगे
भारत के प्रमुख काव्य निर्माता आशिक़ आवारा जी काआज तड़के निधन हो गया
उनकी असमय मृत्यु पर राष्ट्रपति ने शोक ज़ाहिर किया है
उत्तर प्रदेश में फिर दलित कवियों पर हमला
उधर खेलों में भारत ने लगातार तीसरी बार
कविता अंत्याक्षरी का स्वर्ण पदक जीत लिया है
भारत ने सीधे सेटों में ‍‍६-५, ६-४, ७-२ से यह मैच जीता
समाचार समाप्त हुए



आ गया आज का हिन्दू, हिन्दुस्तान टाइम्स, दैनिक जागरण, प्रभात ख़बर
युवाओं पर चढ़ा पोएट हेयरस्टाइल का बुखार
कवियित्रियों से सीखें हृस्व दीर्घ के राज़
३० वर्षीय एमपीए युवक के लिए घरेलू, कान्वेण्ट एजुकेटेड, संस्कारी वधू चाहिए
२५ वर्षीय एमपीए गोरी, स्लिम, लम्बी कन्या के लिए योग्य वर सम्पर्क करें
गुरु मज़ा आ रहा है
सुनाते रहो
अपन तो हीरो हो जाएँगे
जहाँ निकलेंगे वहीं ऑटोग्राफ़
जुल्म हो जाएगा गुरु
चुप बे
थर्ड डिविज़न एम० ए०
एमपीए की फ़ीस कौन देगा?
प्रूफ़ कर बैठ के

ख़ाली पीली बकवास करता है


कवयित्री शुभम श्री पर पत्थर बरसाने वाले कौन हैं
Share on Google Plus

2 comments:

  1. शुभमश्री की कविताओं में बेशक नयापन है .कई जगह झकझोरती भी हैं पर प्रस्तुत कविता पर भारत भूषण पुरस्कार सचमुच चक

    हैरान कर देने वाली बात है .

    ReplyDelete
  2. shilpaur kaathya dono ke liye khatare uthaye hain. kavita ne naya awavtar liya hai swagat karta hun
    rajkumar kumbhaj, Indore

    rajkumarkumbhaj47@gmail.com phone 0731 2543380 331,jawaharmarg,indore 452003

    ReplyDelete